उन्नाव: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने उन्नाव के गदनखेड़ा स्थित साक्षी धाम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सरकार और सुप्रीम कोर्ट को अब सख्त फैसला लेना चाहिए।
जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर साध्वी निरंजन ज्योति का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा, “हिंदुओं को भी तीन नहीं, चार बच्चे पैदा करने चाहिए। या तो सरकार कानून बनाए, नहीं तो हिंदुओं को आगे आना होगा।”
साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव पर भी पलटवार करते हुए कहा, “जिनके पाप डुबकी से नहीं धुलते, वो नहाते ही नहीं।” हत्या की आशंका जताने पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट जाने की सलाह दी।
2027 में सपा की सरकार बनाने के दावे पर तंज कसते हुए बोले, “दिल बहलाने को ग़ालिब ये ख्याल अच्छा है।” अंत में शेर पढ़ते हुए कहा, “पापी को पारण हेतु शास्त्र मत उठाइए, पाप ही काफी है पापी को मिटाने को।”