हरदोई: उप निदेशक कृषि सतीश कुमार ने बताया है कि डिजिटल पब्लिक इन्फास्ट्रचर फार एग्रीकल्चर के अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत जिलाधिकारी द्वारा 1572 राजस्व ग्रामों में कृषि विभाग, राजस्व विभाग, गन्ना, उद्यान, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग के क्षेत्रीय कार्मिकों की टीम गठित कर ग्राम स्तरीय शिविर का आयोजन 25 अक्टूबर 2025 से प्रारम्भ किया गया है, जिसकी अन्तिम तिथि 15 नवम्बर 2025 निर्धारित है।
फार्मर रजिस्ट्री का मुख्य उद्देश्य कृषकों के कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ सुगम एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराने में कृषकों की पहचान एवं प्रमाणीकरण में सुगमता, कृषकों को कृषि ऋण, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उपज के विकय में ऑनलाइन पंजीकरण, खाद एवं बीज, फसल बीमा की क्षतिपूर्ति एवं अन्य योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त हो पायेगा।
जनपद में 7,34,349 किसानों का पंजीकरण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पार्टल पर है, जिसके सापेक्ष 4,71,109 किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री बनवाई है। 2,63,240 किसानों ने अब तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं करायी है। ऐसे किसान जिन्होंने अभी तक अपनी फार्मर रजिस्ट्री नहीं बनवाई है, उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो सकेगा।
फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने हेतु कृषि विभाग, राजस्व विभाग, गन्ना, उद्यान, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग के क्षेत्रीय कार्मिकों द्वारा आयोजित शिविर में भूमिधर कृषकों की ईकेवाईसी करते हुए उनकी भूमि का ब्यौरा उनके आधार से लिंक कर एक यूनिक आईडी तैयार की जायेगी। किसान इस आईडी पर एक यूनिक कोड जारी किया जायेगा, जिससे किसान हर सरकारी योजना का लाभ ले सकेगा।
यह भी पढ़ें : सम्मान निधि पाने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य, ऑनलाइन या मोबाइल एप से कर सकते हैं अप्लाई
कृषक भाई अपने ग्राम में आयोजित कैम्प में अपना आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नम्बर एवं सभी खतौनी लेकर जाये, उनका फार्मर रजिस्ट्री यूनिक आई०डी० तुरन्त बना दी जायेगी। जनपद हरदोई में 1572 राजस्व ग्रामों में शिविर लगाकर यह कार्य पूर्ण कराया जा रहा है। यदि कोई कृषक किसी कारणवश कैम्प में नहीं पहुंच पाता है तो ऐसी स्थिति में अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र के माध्यम से या स्वयं फार्मर सहायक ऐप के माध्यम से अपनी फार्मर रजिस्ट्री आईडी बना सकता है।
