UP News: मेरठ के टीपीनगर में कपड़ा कारोबारी पीयूष मित्तल के घर 15 अक्टूबर को हुई 30 लाख रुपये की सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने 18 अक्टूबर को सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस चौंकाने वाली वारदात की मास्टरमाइंड स्वयं कारोबारी की पत्नी पूजा मित्तल निकली। जिसने अपने बीमार भाई के इलाज के लिए यह साजिश रची थी। पुलिस ने पूजा और उसके भाई दीपक और माँ अनिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है।
सीसीटीवी से खुली पोल
मेरठ में उत्तराखंड के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि 15 अक्टूबर को पीयूष मित्तल ने अपने घर से 30 लाख की ज्वेलरी और कैश चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने फौरन 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। फुटेज में नकाबपोश लोग घर में घुसते और कैश-ज्वेलरी लेकर भागते हुए रिकॉर्ड हुए।
जांच में पुलिस को मेट्रो स्टेशन के पास लगे सीसीटीवी में एक व्यक्ति कार में सामान रखते हुए संदिग्ध अवस्था में दिखा। जब पुलिस ने गाड़ी नंबर ट्रेस किया, तो पता चला कि वह कार पूजा के भाई की है। इसके बाद पुलिस का शक पत्नी पूजा पर गहराया। पूजा और उसके भाइयों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की गई। तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पूछताछ में पूजा ने बताया कि उसके भाई रवि की किडनी एक साल से खराब है। और डॉक्टरों ने इलाज में करीब 30 लाख रुपये का खर्च बताया था। परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे। इसलिए उसने अपने भाई दीपक और माँ अनिला के साथ मिलकर चोरी का प्लान बनाया।
योजना के मुताबिक, 15 अक्टूबर को पूजा शॉपिंग के बहाने पति पीयूष को घर से बाहर ले गई। इसी दौरान उसके भाई और माँ ताला तोड़कर घर में घुसे और नकदी व ज्वैलरी लेकर भाग गए। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 290 ग्राम सोने की ज्वेलरी, 150 ग्राम चांदी के गहने और 35,500 रुपए नकद बरामद किए हैं। एसपी सिटी ने बताया कि त्वरित छानबीन से इस मामले का सफलतापूर्वक खुलासा कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।