हरदोई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र मे कोथावा बेनीगंज मार्ग पर एचपी गैस एजेंसी समीप मंगलवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।जिसमे छह लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, किसी ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। और वाहन को ओवरटेक करने के चलते हादसा हुआ। इधर इसी रोड से गुजर रहे राहगीर सुशील अवस्थी ने इसकी सुचना 112 व 108 एम्बुलेंस को दी।
सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस सभी घायलो को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा को लायी। जहा दो की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया बेनीगंज थाना क्षेत्र के नगर बेनीगंज के चमारन टोला निवासी सुशील उम्र चौतिस वर्ष अपनी बत्तीस वर्षीय पत्नी पूनम,नौ वर्षीय बेटी आरुषि व चार वर्षीय बेटा आरुल के साथ बाईक पर सवार होकर लखनऊ से घर आ रहा था।
इधर, संडीला थाना क्षेत्र के तेरियां गोपालपुर निवासी जोगेंद्र उम्र तीस वर्ष अपने साथी शिशुपाल छब्बीस वर्ष के साथ बेनीगंज से अपने घर जा रहा था।पांच बजे कोथावा बेनीगंज मार्ग पर एचपी गैस एजेंसी पास अपाचे बाइक यूपी चौतिस जेड 0309 जोगेंद्र ने सामने चल रहे वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया, तभी सामने से आ रहे सुशील की बाइक से टक्कर हो गई।
इसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर इसी रोड से गुजर रहे राहगीर सुशील अवस्थी निवासी असरफ टोला बेनीगंज ने इसकी सुचना 112 व 108 एम्बुलेंस को दी।सुचना पर यूपी 32 FG 0603 एम्बुलेंस लेकर पहुचे ईएमटी सुनील कुमार पायलेट प्रेमशंकर ने कोथावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहा चिकत्सक चंद्रकांत ने पूनम व जोगेंद्र की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया।
रिपोर्ट – शिवम गुप्ता
यह भी पढ़ें : RRB NTPC Vacancy 2025: रेलवे में एनटीपीसी के 5800 पदों पर भर्ती, आज से करें आवेदन, देखें वैकेंसी डिटेल्स