RRB NTPC Vacancy 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी ग्रेजुएट लेवल के कुल 5800 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन आज 21 अक्टूबर 2025 से लिए जाएंगे। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2025 है। रेलवे एनटीपीसी के इस भर्ती अभियान के जरिए स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, ट्रैफिक असिस्टेंट, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट जैसे कुल 5810 पद भरेगा। इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Railway NTPC Bharti 2025: जरूरी डिटेल्स
भर्ती निकाय | रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) |
पद का नाम | स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, ट्रैफिक असिस्टेंट, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट |
पदों की संख्या | 5810 |
ऑफिशियल वेबसाइट | www.rrbapply.gov.in |
विज्ञापन संख्या | CEN NO.06/2025 |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 21 अक्टूबर 2025 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 20 नवंबर 2025 |
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि | 22 नवंबर 2025 |
योग्यता | ग्रेजुएट |
आयुसीमा | 18-33 वर्ष। 1 जनवरी 2026 के आधार पर आयुसीमा की गणना होगी। वहीं ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी। |
चयन प्रक्रिया | सीबीटी- 1, सीबीटी-2, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट |
सैलरी | बेसिक पे 25500-35400/- इसके अलावा अन्य वेतन भत्ते भी मिलेंगे। |
भर्ती का नोटिफिकेशन | RRN NTPC Recruitment 2025 New Notification |
आवेदन करने का लिंक | RRB NTPC Vacancy 2025 Apply Online |
योग्यता क्या होनी चाहिए?
आवेदन के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि अगर आप आरक्षित वर्ग से हैं, तो आपकी अधिकतम उम्र में रेलवे के नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
- इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाना होगा।
- यहां पहुंचने के बाद आपको यहां रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए आपको New Registration के लिंक पर जाकर अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अपनी बेसिक डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
- अगर आप वेबसाइट पर पहले से ही रजिस्टर्ड हैं, तो सीधे लॉगइन करके फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू करें।
- अगर आप पहले से ही रजिस्टर नहीं हैं तो रजिस्टर करने के बाद मिले रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए वेबसाइट पर लॉगइन करें और पार्ट I में मांगी गई अपनी व्यक्तिगत जानकारी भर दें।
- पार्ट II में शैक्षणिक योग्यता, पोस्ट प्रेफरेंस, भाषा विकल्प आदि का चुनाव करें।
- अब फोटो, हस्ताक्षर स्कैन करके सही साइज में अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान अपनी श्रेणी के मुताबिक करें और फॉर्म को फाइनल सब्मिट कर दें।
आवेदन शुल्क
एससी/एसटी/एक्स सर्विसमैन, पीडबल्यूबीडी, महिला, ट्रांसजेंडर, माइनोरिटीज या ईबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये और अन्य सभी वर्गों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। स्टेज I क्लियर करने के बाद आरक्षित वर्गों को 250 रुपये और अन्य वर्गों को 400 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे।