नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस बार दिवाली का पर्व एक अनूठे और पारंपरिक अंदाज में मनाया। राहुल गांधी दिवाली के अवसर पर पुरानी दिल्ली पहुंचे, जहाँ उन्होंने 237 साल पुरानी मशहूर और ऐतिहासिक घंटेवाला स्वीट शॉप पर मिठाइयाँ बनाने में हाथ आजमाया।
घंटेवाला पर बनाया लड्डू-इमरती
राहुल गांधी ने दुकान पर न केवल बेसन के लड्डू और इमरती बनाने की पूरी प्रक्रिया देखी, बल्कि खुद भी इसमें हाथ आजमाया। उन्होंने दुकानदारों से इमरती की शुरुआत से जुड़े सवाल भी पूछे। उन्होंने X पर लिखा, “सदियों पुरानी इस प्रतिष्ठित दुकान की मिठास आज भी वही है- उन्होंने दीपावली पर रिश्तों और समाज की मिठास पर ज़ोर देते हुए लोगों से पूछा कि वे अपनी दिवाली कैसे खास बना रहे हैं।
राजीव गांधी की शादी की मिठाई
इस दौरान घंटेवाला के मालिक ने राहुल गांधी से एक भावनात्मक अपील की। उन्होंने बताया कि जवाहर लाल नेहरू से लेकर राजीव गांधी तक इस दुकान के मुरीद रहे हैं। और राजीव गांधी की शादी की मिठाई यहीं से गई थी। मालिक ने राहुल से कहा, “मुझे अब आपकी शादी का इंतजार है। आप जल्द से जल्द शादी करें और मिठाई का ऑर्डर हमें ही दें।”
महंगाई पर सरकार को घेरा
दिवाली उत्सव से पहले, राहुल गांधी दिल्ली की सब्जी मंडी भी पहुंचे थे। 24 दिसंबर को वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लहसुन की कीमत ₹40 से ₹400 तक पहुँचने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आम जनता महंगाई से परेशान है और केंद्र सरकार “कुंभकरण की नींद” सो रही है। इस दौरान एक महिला ने कहा, “सोना सस्ता हो गया, लेकिन लहसुन महंगा है।”
परिवार संग खाया छोला-भटूरा
राजनीतिक और सामाजिक व्यस्तताओं के बीच, राहुल गांधी ने रविवार को परिवार के साथ निजी पल भी बिताए। वह अपनी माँ सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी, बहनोई रॉबर्ट वाड्रा और भांजी मिराहा के साथ कनॉट प्लेस के फेमस क्वालिटी रेस्टोरेंट पहुंचे और यहाँ सभी ने छोला-भटूरा खाया। परिवार के लंच की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल