बेनीगंज/हरदोई: शुक्रवार को नगर में पहुंचें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि पार्टी जाति धर्म से ऊपर उठकर लोगों की सेवा कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार की ओर से अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका सीधे मुस्लिम समाज को लाभ मिल रहा है।
अवगत करा दें कि बेनीगंज में अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष बसीर अहमद के आवास पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा में ही सभी वर्गों का हित सुरक्षित है और पार्टी जात-पात से ऊपर उठकर गरीबों का उत्थान करने में लगी हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आवास योजना, आयुष्मान कार्ड व प्रधानमंत्री अन्न योजना के रूप में गरीबों की मदद की जा रही है। मुस्लिम समाज भी भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भरपूर लाभ ले रहा है।
प्रभारी हरदोई अल्पसंख्यक मोर्चा क्षेत्रीय कार्य सिमिति सदस्य फिरोज अहमद के साथ डाक बंगले में बैठक करने जा रहे थे सिद्दीकी। इस दौरान भाजपा नेता उमेश श्रीवास्तव, देवसेन अवस्थी, रूपेश अंजाना, विमल किशोर, जाकिर हुसैन सहित दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- सईद अहमद