Hardoi News: हरदोई में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जिम्मेदारों द्वारा किस कदर खेल करके सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, यह साफ साफ दिख रहा है। जहां एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीडब्लूडी मंत्रालय को बनाई जाने वाली सड़कों की 5 साल की गारंटी देने के निर्देश दिए हैं, वहीं हरदोई में बनी सड़कों को लोग पैरों से ही उधेड़ दे रहे हैं। इससे उसकी गुणवत्ता का अंदाजा साफतौर पर लगाया जा सकता है।
वायरल वीडियो टड़ियावा विकासखंड के ग्राम कण्ङौना में बन रही सड़क का है, जहां ग्रामीणों के पैर से सड़क उखड़ती जा रही है। गांव में बन रही गुणवत्ताहीन सड़क से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने नाम न लिखने की शर्त पर बोलते हुए कहा कि ग्राम कण्ङौना से पचकोहरा जाने वाले मार्ग के निर्माण का काम चल रहा है, लेकिन जो काम कराया जा रहा है उसमें गुणवत्ता के साथ जमकर खिलवाड़ हो रहा है। सड़क की गुणवत्ता की जांच करने कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति गांव में नहीं आया है।
ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क एक महीने में ही पूरी तरह से उखड़ जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि जो सड़क का निर्माण किया गया है वह पैर की रगड़ से उखड़ती जा रही है। ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग भी की है साथ ही जिला प्रशासन से गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि जनपद से सटे हुए शाहजहांपुर जनपद से सूबे के पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं और हरदोई सदर के विधायक नितिन अग्रवाल के काफी करीबी माने जाते हैं। ऐसे में हरदोई लखनऊ राजमार्ग पर पड़ने वाले ग्राम कण्ङौना में घटिया सड़क निर्माण पीडब्ल्यूडी मंत्री के दावों की पोल खोल रहा है।