Gorakhpur News: इलेक्ट्रिक बसों से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें हर दिन टिकट लेने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। इलेक्ट्रिक बस में जल्द ही उन्हें मासिक सीजन टिकट (MST) पर सफर करने की सुविधा प्राप्त होगी। इसके लिए मासिक किराया निर्धारित कर लिया गया है। इस पर समिति की मोहर लगना बाकी है।
ये एमएसटी तीन तरह के बनेंगे। पहला निर्धारित रूट के लिए, जिसके माध्यम से यात्री निर्धारित मार्ग पर आवागमन कर सकेंगे। दूसरा किसी भी रूट के लिए बनेगा। इस पर यात्री किसी भी मार्ग पर आवागमन कर सकेंगे और तीसरा ओपेन कार्ड बनेगा। इस कार्ड को 500 रुपये से रिचार्ज कराना होगा। कार्ड में जब तक पैसा रहेगा, यात्री अपनी सुविधानुसार यात्रा कर सकेंगे।
स्वतंत्रता सेनानियों व दिव्यांगों के अगल होंगे एमएसटी
एक बार एमएसटी बन जाने के बाद तय समय के बाद नवीनीकरण होता रहेगा। दिव्यांग और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए अलग से एक वर्ष के लिए कार्ड बनेगा। 100 रुपये शुल्क के साथ फाॅर्म भरना होगा। एमएसटी पर भी नियमानुसार किराए में छूट प्रदान की जाएगी। इलेक्ट्रिक बसों में जो किराया वर्तमान में लग रहा है एमएसटी बनवाने के बाद उस किराए पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी। एमएसटी के प्रस्ताव तैयार है। बोर्ड की सहमति बनते ही आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।