गोंडा: छुट्टी पूरी करके अपने परिवार के साथ ड्यूटी ज्वाइन करने आ रहे एसओजी प्रभारी की गाड़ी मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पिलखाना के पास अचानक हादसे का शिकार हो गई। अचानक टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर एक घर में चैनल को तोड़ते हुए घुस गई, जिससे घर के अंदर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे।
स्थानीय पुलिस को घर के लोगों ने तत्काल सूचना दी और तत्काल लोगों को गाड़ी से निकालकर स्थानीय सीएचसी पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को गोंडा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एसओजी प्रभारी सर्वजीत गुप्ता छुट्टी लेकर अपने परिवार के साथ घर पर गए थे। आज छुट्टी खत्म होने के बाद अपने कार से अपने परिवार के लोगों के साथ गोंडा मसकनवा मार्ग से होते हुए गोंडा मुख्यालय ड्यूटी ज्वाइन करने आ रहे थे।
तभी मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पीलखाना के पास कार का दाहिना टायर फट जाने से कार अनियंत्रित होकर एक घर में चैनल को तोड़ते हुए घुस गई। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी के अंदर बैठे एसओजी प्रभारी सर्वजीत गुप्ता और उनके परिवार के लोगों को चोटें आई हैं। गनीमत रही कि गाड़ी में लगा एयरबैग खुल गया, जिससे किसी की मौत नहीं हुई, और बड़ा हादसा टल गया।