हरदोई में 75 वें गणतंत्र दिवस का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया गया। चारों ओर देश भक्ति के गीतों की आवाज सुनाई दी। नन्हें मुन्ने बच्चे भी अपने हाँथों में देश का तिरंगा झंडा लेकर उत्साहित होकर आते जाते दिखे। हरदोई के आदर्श नगर पंचायत गोपामऊ में एच इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया।
स्कूल के प्रधानाचार्य खालिक खान ने ध्वजारोहण कर शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में बच्चों ने गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर गणतंत्र दिवस के बारे में बताया कि भारत का संविधान 1950 में इसी दिन लागू हुआ था। भारत एक बहुत ही लोकतांत्रिक और न्यायपूर्ण राष्ट्र है।
रिपोर्ट- सईद अहमद