UPSSSC Result 2024 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने वन दरोगा भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। वन दरोगा भर्ती के फिजिकल और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन में शामिल हुए उम्मीदवार अपने नतीजे आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं। आयोग ने अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली फाइल इस वेबसाइट पर अपलोड की है।
आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण और अर्हता/डॉक्यूमेंट वरीफिकेशन के बाद मेरिट के अनुसार, वन दरोगा के 701 पदों के लिए 701 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम और इससे संबंधित कटऑफ को अनुमोदित किया गया है।