फर्रुखाबाद: शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर शुक्रवार को चालक और परिचालक के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना के पीछे परिचालक द्वारा चालक की शिकायत किए जाने को विवाद का कारण बताया जा रहा है। घटना उस समय हुई जब रोडवेज बस बरेली के लिए सवारियां लेकर रवाना हो रही थी। चालक ने परिचालक राहुल के साथ एक दर्जन साथियों की मदद से गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। अचानक हुई इस घटना से बस में बैठे यात्री दहशत में आ गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, परिचालक राहुल ने चालक की किसी मामले में अधिकारियों से शिकायत की थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था, जो मारपीट में बदल गया। बस स्टैंड पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो सामने आने के बाद मामला चर्चा में आ गया। घटना के बाद परिचालक राहुल ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।