वाराणसी: वाराणसी में लगातार डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। मौजूदा समय में कुल मरीजों की संख्या 180 हो गई है। मंडलीय अस्पताल, जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हेल्पलाइन नंबर जारी हुए है। मरीज 24 घण्टे हेल्पलाइन नम्बर 0542-2720005 और 1533 पर फोन कर कोई भी आपात स्थिति में चिकित्सा सम्बन्धित जानकारी ले सकते है।
वाराणसी के पंडित दीनदयाल राजकीय अस्पताल में प्रतिदिन 500 से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं। इसी तरह बीएचयू में भी प्रतिदिन 200 से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं। डॉक्टरों ने बताया कि भयभीत होने की जरूरत नहीं है। बचाव के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि बुखार होने पर शरीर में पानी की कमी न होने दें। इसके अलावा नारियल पानी, चाय, कॉफी और जूस का सेवन करते रहें।
वहीं इसके अलावा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ- सफाई, एंटी लार्वा छिड़काव व फागिंग का कार्य किया जा रहा है। घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।