India Pakistan war: देश की सेवा में जुटे भारतीय वायु सेना के जवान सार्जेंट सुरेंद्र कुमार मोगा हुए शहीद। IAF के 36 विंग में मेडिकल असिस्टेंट के तौर पर अपनी सेवा दे रहे थे. पाकिस्तानी सेना के हमले में उनकी जान चली गई।
वे मूल रूप से बेंगलुरु में तैनात थे, लेकिन बढ़ते तनाव के कारण उन्हें चार दिन पहले ही उधमपुर भेजा गया था। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा- राष्ट्र सुरक्षा का कर्तव्य-निर्वहन करते हुए उधमपुर एयर बेस पर वीरगति को प्राप्त राजस्थान के बेटे, झुंझुनूं निवासी, भारतीय सेना के जवान श्री सुरेंद्र सिंह मोगा जी की शहादत का समाचार अत्यंत दुःखद है’.