बिजनौर: मंडावली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-74 पर शुक्रवार को हरिद्वार से अमरोहा जा रही रोडवेज बस का स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर बस डिवाइडर से जा टकराई, जिससे बस में सवार करीब 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घायलों को अस्पताल पहुंचाने में स्थानीय लोगों ने मदद की।
पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि बस के तकनीकी खामियों को लेकर रोडवेज विभाग को भी जानकारी दी गई है। हादसे के बाद से यात्रियों में रोडवेज की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। रोडवेज बस परिचालक देवेश कुमार ने बताया कि बस में करीब 55 यात्री सवार थे। हादसे में लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए।
परिचालक के अनुसार, अमरोहा डिपो की यह बस हरिद्वार से सवारियां लेकर अमरोहा की ओर जा रही थी। जैसे ही बस मंडावली के पास पहुंची, अचानक बस का अगला पट्टा टूटकर टायर में जा लगा। इससे बस का स्टीयरिंग फेल हो गया और चालक का नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित बस तेजी से डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।