हरदोई: मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के बाबाटमऊ गांव में भागवत कथा का समापन होने के बाद कुछ श्रद्धालु डीजे लगी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर मेंहदीघाट जा रहे थे। खांदी मोड़ के पास अचानक सड़क पर एक बकरी आ जाने से ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और ट्राली के नीचे दबे श्रद्धालुओं को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। हादसे में 3 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल तीनों श्रद्धालुओं की पहचान 21 वर्षीय राहुल पुत्र रमेश चंद्र यादव, 17 वर्षीय मोहित उर्फ भीम पुत्र राधेश्याम और 12 वर्षीय नीलू पुत्र राकेश के रूप में हुई है। सभी को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल कन्नौज भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है। स्थानीय लोगों की तत्परता और बचाव कार्य की वजह से बड़ा हादसा टल गया।