शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ऑनलाइन गेम में 2 लाख रुपये हारने के बाद, एक छात्र ने खुद के ही अपहरण की योजना बना ली, और 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी। परिजनों ने तुरंत ही इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई। एसओसी, सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही छात्र को ढूंढ निकाला।
पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्र एक ढाबे के पास मिट्टी में सने हुए बेहोशी का नाटक करता हुआ मिला। इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि हरदोई जिले के शाहाबाद का रहने वाला आरिश खान 7 तारीख की सुबह घर निकला था। फिर अपने घर फोन कर फिरौती के 5 लाख रुपये मांगने लगा।
आरिश शाहजहांपुर में नीट की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। बताया जा रहा है आरिश को ऑनलाइन गेमिंग की बुरी आदत थी, जिसके चलते वह ऑनलाइन गेमिंग में 2 लाख रुपए हार गया। इन रुपयों की भरपाई के लिए उसने अपने अपहरण का नाटक किया। पुलिस ने बताया कि आरिश के पिताजी सऊदी में जॉब करते हैं इसलिए आरिश ने अपने ताऊ से फोन करके खुद के अपहरण की साजिश रची और उनसे बोला कि आरिश का अपहरण हो गया है 5 लाख रुपए दो और ले जाओ अपने भतीजे को।
12 घंटे में अपहरण का खुलासा
जिसके बाद आरिश के परिवार ने पुलिस से शिकायत दर्ज की। पुलिस ने अपहरण का खुलासा करते हुए बताया कि आरिश अपने ही अपहरण में अपने दोस्त राजा के साथ शामिल था। आरिश को पुलिस नगरिया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उसके दोस्त राजा को भी गिरफ्तार किया है। हरदोई पुलिस ने 12 घंटे में ही इस अपहरण की साजिश का खुलासा कर दिया है।