हरदोई: एसपी नीरज कुमार जादौन ने चौकी प्रभारियों समेत 08 उपनिरीक्षकों के किए तबादले,उपनिरीक्षक हेमलता को कार्यवाहक महिला थाना प्रभारी बनाया गया।
SI अरविन्द यादव को मल्लावां थाना की गंज जलालाबाद चौकी प्रभारी बनाया गया। वहीं SI अंगद सिंह को0 शहर की जेल चौकी प्रभारी बनाये गये। इसके साथ ही आधा दर्जन आरक्षियों के कार्यक्षेत्र में भी किया फेरबदल।
![]() |
एसपी नीरज कुमार जादौन ने चौकी प्रभारियों समेत 08 उपनिरीक्षकों के किए तबादले |