उन्नाव : शनिवार को सुबह से शाम तक रूक रूक कर हुई झमाझम बारिश के बाद बीती रात जमकर बरसात हुई। बारिश होने के कारण नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के निचले इलाकों में जलभराव हो गया। बीती रात 11 बजे के बाद शुरू हुई बारिश के कारण नगर के कंचन नगर, कृष्णा नगर, सर्वाेदय नगर, मंशा खेड़ा, अहमद नगर, परमसुख खेड़ा, रहमत नगर समेत कई मोहल्लों की गलियों में जल निकासी न होने से जलभराव हो गया है और लोगों को घरों के सामने भरे पानी से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
यही हाल पोनी गांव का भी है, जहां गलियारा की जमीन पर अवैध कब्जा करने से बारिश का पानी नहीं निकल पा रहा है। बारिश होने से किसने कोई फसल को फायदा हुआ है। सरोसी के रहने वाले श्याम सुंदर ने बताया कि उन्नाव में पिछले दो दिनों से बारिश होने से खेतों में जल भरा हुआ है, हालांकि इस बार धान की फसल लेट हुई है लेकिन बारिश होने से उन्हें अब फसल लगाने में आसानी रहेगी और अन्य फसलों को भी फायदा पहुंचा है। उन्नाव में बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।