Hardoi News । पुरानी रंजिश के चलते कुछ दबंगों ने एक ग्रामीण को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल ग्रामीण को सीएचसी शाहाबाद में भर्ती कराया गया है। हालत गभीर होने पर घायल को मेडिकल कॉलेज हरदोई रिफर किया गया है।
पाली थाना क्षेत्र के ग्राम खंनुवा शंकरपुर निवासी राम लखन त्रिवेदी 40 वर्ष पुत्र रमाकांत बाजार से अपने घर जा रहा था। उसी समय एक मोटरसाइकिल पर विटजिस, गुड्डन पुत्रगण अनिल कुमार, छुट्टनी, रामबाबू पुत्रगण गंगा विष्णु तथा रामबाबू पुत्र संतोष निवासी बिरूवापुर थाना पाली ने उसे रोक लिया और विटजिस ने उसके ऊपर तमंचे से फायर कर दिया।
हाथ में गोली लगने के कारण राम लखन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में राम लखन को सीएचसी शाहबाद में भर्ती कराया गया परंतु हालत चिंताजनक होने के कारण हरदोई रेफर किया गया।