उन्नाव: जिले के जिला विकास अधिकारी संजय कुमार पांडेय के निर्देशानुसार, आजीविका मिशन एवं स्किल इंडिया नई दिल्ली के सौजन्य से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा जवान भर्ती कैंप आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दिनांक 19 जनवरी 2024 को वि. खंड हसनगंज में, इसी प्रकार 20 जनवरी 2024 को विकासखंड मियागंज, 23 जनवरी 2024 को विकासखंड सफीपुर, 24 जनवरी 2024 को विकासखंड फतेहपुर-84, 25 जनवरी 2024 को विकासखंड बागरमऊ एवं 28 जनवरी 2024 को विकासखंड गंज मुरादाबाद में कैंप आयोजित किए जाएंगे।
समय प्रातः11 बजे से 3 बजे तक कैम्प आयोजित किये जाएंगे। चयनित युवाओं को GDX ट्रेनिंग सेंटर परी चौक नोएडा में 15 दिन के आवासीय प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ उत्तर प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र में रुपए 13000 से 22000 तक के वेतन पर परमानेंट नौकरी एवं पीएफ, पेंशन, बीमा, मेडिकल, सालाना वेतनवर्दी, प्रमोशन, आवास एवं मेस आदि की सुविधाएं दी जाएगी।
इच्छुक बेरोजगार युवक जिनकी योग्यता- 10वी पास, उम्र 18 से 45 वर्ष, ऊँचाई 168 सेमी, वजन 52 से 96 किलो, एवं सुपरवाइजर हेतु- 12वी पास, उम्र 20 से 45 वर्ष, ऊँचाई 170 सेमी. वजन 52 से 96 किलो हो वे अपनी 10 वी पास की अंकसूची, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, एक फोटो, के साथ कैंप में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क सूत्र भर्ती अधिकारी राम किशन के संपर्क नंबर 9667989993, 8318020726 पर संपर्क कर सकते हैं।
रिपोर्ट- सईद अहमद