पाली (हरदोई) : सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ‘रानू’ का जन्म दिवस कार्यक्रम क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर मनाया जा रहा है, इसी क्रम में गन्ना समिति के उपसभापति ठाकुर श्याम सिंह ने मंगलवार देर शाम को क्षेत्र के बाबा सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह ‘रानू’ का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
जन्मदिवस कार्यक्रम के पूर्व गन्ना समिति के उपसभापति ने क्षेत्रीय विधायक के आवास पर पहुंचकर उनका स्वागत किया और उन्हें दीर्घायु की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर आशीष मिश्रा, रोहित सिंह, बाबू सिंह, रोहिताश आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव