उन्नाव: सोहरामऊ थाना क्षेत्र में आशाखेड़ा चौराहा पार करते समय उन्नाव की ओर से आ रहे एक ट्रक ने युवक को टक्कर मार जख्मी कर दिया। युवक को आसपास मौजूद लोगों ने उठाकर एम्बुलेंस की मदद से पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया। जिसमें घटना कैद हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था युवक
मिली जानकारी के मुताबिक, आशाखेड़ा गांव के रहने वाले शमीम खान कानपुर-लखनऊ हाईवे स्थित प्रसाद हॉस्पिटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। ड्यूटी के लिए अस्पताल जा रहा था। तभी हाईवे पार करते समय उन्नाव की ओर से आ रहे एक ट्रक ने युवक को टक्कर मार जख्मी कर दिया। युवक को आसपास मौजूद लोगों ने उठाकर एम्बुलेंस की मदद से पास के अस्पताल में भर्ती कराया। और परिजनों को सूचना दी।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर सोहरामऊ थाना प्रभारी कमल दुबे घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिसमें पूरी घटना कैद हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच पड़ताल की है।