सोनभद्र: जिले के करमा थाना क्षेत्र के भरकवाह गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, कार सवार लोग बसवा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर मिर्जापुर लौट रहे थे। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।
घायलों को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है।