हरदोई: रविवार को थाना कछौना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना हुई। इसके बाद इस मामले में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने 4 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें बताया गया कि निलंबित किए गए पुलिसकर्मी अल्फा टीम ने अपनी ड्यूटी में लापरवाही व शिथिलता बरती। जिसके फलस्वरुप यह घटना घटित हो गई। घटना के समय थाना क्षेत्र में तैनात अल्फा टीम के पुलिसकर्मी उचित गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच नहीं कर रहे थे।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने रविवार की देर रात थाना सांडी, हरपालपुर और थाना सवाजपुर इलाके में तैनात डायल 112 पीआरवी और अल्फा टीमों की एक्टिविटी को जांच परखा, साथ ही उन्होंने हिदायत भी दी कि गश्त लगातार करते रहें, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें और उनसे पूछताछ भी करें।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना कछौना क्षेत्र में हुई चोरी की मामले में इलाके में गश्त के दौरान तैनात उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव, आरक्षी हिमांशू, मुख्य आरक्षी जयप्रकाश यादव और आरक्षी विवेक को लापरवाही के कारण तत्काल निलंबित कर दिया। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी को घटना की जांच सौंपते हुए निर्देश दिया गया कि 7 दिनों के भीतर जांच प्रक्रिया पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी है कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही न बरतें, अन्यथा कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।