सीतापुर: तालगांव थाना क्षेत्र के परसेडी इलाके में स्थित दयावती कृष्णा फिलिंग स्टेशन पर देर शाम पेट्रोल डलवाने आए बाइक सवार दबंगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए उनके पास से नगदी छीन ली। घटना का वीडियो पेट्रोल पंप पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बाद मारपीट कर रहे दबंगों को मौके से खदेड़ दिया गया।
घटना के अनुसार, बाइक सवार तीन दबंग पेट्रोल डलवाने के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों से विवाद करने लगे। विवाद के दौरान इन दबंगों ने कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच और मारपीट की, जिसके बाद उनका पूरा रुपया छीन लिया। वारदात के बाद पेट्रोल पंप मालिक ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने वीडियो कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
