सीतापुर: कपड़े की धुलाई करने के दौरान ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन में तेज धमाके के साथ आग लग गई। कपड़े धुल रही युवती गंभीर घायल हो गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। लखनऊ के ट्रामा सेंटर में मौत हुई। मामला कोतवाली देहात इलाके का है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला आदर्श नगर सेक्टर-2 निवासी विजय वर्मा की बेटी अंशु (18) इंटर कॉलेज की छात्रा है।
शनिवार की शाम समय वह ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन में कपड़े धो रही थी। बताया जाता है कि अचानक मशीन में आग लग गई और तेज धमाका हो गया। धमाके के समय युवती अंशु पास में ही थी, जिससे वह 80 प्रतिशत झुलस गई। धमाके की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और तुरंत युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवती की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान रविवार देर शाम उसकी मौत हो गई।