UP News : उत्तर प्रदेश पुलिस में दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश एस को चित्रकूट परिक्षेत्र का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है। उनकी जगह पर कुंभ मेला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहे राजेश द्विवेदी को नियुक्त किया गया है। राजेश एस ने शाहजहांपुर में लगभग आठ महीने का कार्यकाल पूरा किया। इस दौरान उन्होंने अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि होली के अवसर पर लाॅट साहब के जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना रही।
नए एसपी राजेश द्विवेदी 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। कुंभ मेला के सफल आयोजन में उनकी भूमिका को देखते हुए शासन ने उन्हें शाहजहांपुर का जिम्मा सौंपा है। शाहजहांपुर पुलिस में यह अकेला बदलाव नहीं है। एक सप्ताह पहले एसपी सिटी संजय कुमार का स्थानांतरण हुआ और उनकी जगह बरेली से आईपीएस देवेंद्र सिंह को लाया गया। इसके अलावा, एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी का भी तीन दिन पहले तबादला कर दिया गया। उनकी जगह अलीगढ़ से एक महिला आईपीएस अधिकारी को नियुक्त किया गया है।