शाहजहांपुर: ददरौल विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के जीतने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। भाजपा उम्मीदवार अरविंद कुमार सिंह शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा उप चुनाव जीतने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू बाँटकर व ढोल बजाकर खुशी का इजहार किया।
आपको बता दें कि जनपद की ददरौल विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी अवधेश वर्मा को 16 हजार से अधिक मतों से हराकर विजय हासिल की। जीत की खुशी का इजहार करते हुए ददरौल क्षेत्र के ग्राम इटौरा निवासी भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता एवं पीलीभीत से नवनिर्वाचित सांसद जितिन प्रसाद के करीबी/सहयोगी रोहित सिंह उर्फ सोनू ने इस जीत पर कहा कि ददरौल में हुई भाजपा की जीत से साफ जाहिर होता है कि अगले विधानसभा चुनावों में भी भाजपा अपनी जीत का परचम लहरायेगी।
ददरौल से भाजपा प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह की हजारों मतों से विजयी होना इस बात को साबित करता है कि ददरौल क्षेत्र की जनता भाजपा में विश्वास रखती है और वह उनके साथ है। वहीं शाहजहांपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरूण कुमार सागर 50 हजार से अधिक मतों से विजयी हुए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी ज्योत्सना गौड़ को भारी मतों से पराजित कर जीत का परचम लहराया।
भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अरूण कुमार सागर के दोबारा एमपी बनने से भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुहँ मीठा कराते हुए जीत की बधाइयाँ दी गईं। बुधवार की सुबह से ही भाजपा के दोनों विजयी प्रत्याशियों के यहाँ बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
भाजपा से शाहजहांपुर लोकसभा चुनाव एवं ददरौल विधानसभा उपचुनाव में विजयी दोनों प्रत्याशियों ने जीत का श्रेय भाजपा कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग एवं क्षेत्र की देवतुल्य जनता का भरपूर समर्थन व बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद के साथ ही समर्थकों ने फूल माला पहनाकर मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव