शाहजहांपुर : मंगलवार को सेंट पॉल इण्टर कालेज में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण में 22 पीठासीन अधिकारी तथा 36 मतदान अधिकारी प्रथम, कुल 58 अधिकारी अनुपस्थित रहे । अनुपस्थित सभी कार्मिकों को जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने 19 अप्रैल 2024 को सेंट पॉल स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्देश दिए है। अन्यथा अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाकर कार्यवाही की जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने सेंट पॉल इण्टर कालेज में चल रहे मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण स्थल पर मूलभूत सुविधाओं को चेक किया तथा प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनरों से प्रशिक्षण के संबध में जानकारी ली। प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों से भी उन्होंने प्रशिक्षण के संबंध में जाना।
उन्होंने मतदान कार्मिकों को ठीक ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि निर्वाचन कार्य में शिथिलता बरतने वालों को बिलकुल भी बख्शा नहीं जायेगा। यदि अनुपस्थित कार्मिक 19 अप्रैल 2024 को भी प्रशिक्षण में नही उपस्थित होते हैं तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाकर कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह, डीडीओ पवन कुमार सिंह, पीडी अवधेश राम, जिला कृषि अधिकारी सतीश चन्द्र पाठक, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव