हरदोई: मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद का है, जहां पर हरदोई जिले की शाहाबाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पर शाहाबाद कस्बे के रहने वाले समाजसेवी जाहिर खान और उनके समर्थक मोहल्ला निहालगंज निवासी साजिद रशीद खान, मोहल्ला दिलेरगंज आशीष कुमार गुप्ता उर्फ टिल्लू, मोहल्ला जंगलिया राजकुमार मौर्य, हाजी जमीर अहमद, मो.सलीम
(राईन), अवधेश कुमार, अनिल कुमार, रईस मियां कुरैशी आदि स्थानीय लोगों ने बड़ा आरोप लगाया है।
कस्बे के रहने वाले समाजसेवी जाहिर खान उनके समर्थकों व स्थानीय लोगों का कहना है कि शाहाबाद नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी के द्वारा मनमाने तरीके से लोगों के गृहकर और जलकर की बढ़ा कर नोटिस भेजा जा रहा है और 100, 200, 300 और 500 रुपए की धनराशि को बढ़ाकर 5000, 10000, 15000 और 20000, 28000, 35000 रुपए तक के गृहकर धनराशि बढ़ाकर नोटिस भेजे गए हैं, जिससे कस्बे के गरीब लोग काफी परेशान और इतनी बड़ी धनराशि जमा करने के लिए मजबूर हैं।
अधिकारी पर मनमानी तरीके से टैक्स वसूली भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरे प्रदेश में इतना महंगा टैक्स कहीं नहीं लगता जितना महंगा शाहाबाद की नगर पालिका लगा रही है। इस पर पीड़ित स्थानीय लोगों ने व समाजसेवी जाहिर खान ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।