शाहजहांपुर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 तथा ददरौल विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन के अन्तर्गत मतदान कार्मिको का तृतीय रैण्डमाइजेशन सामान्य प्रेक्षक बाबूलाल गोयल, जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में एन0आई0सी0 कक्ष में संपन्न हुआ।
आयोग द्वारा निर्धारित पोर्टल से तृतीय रैण्डमाइजेशन के माध्यम से 2481 मतदेय स्थलों के सापेक्ष 2731 मतदान कार्मिकों की विधानसभा वार ड्यूटी लगाई गयी। रैण्डमाइजेशन के माध्यम से 275 माइक्रो ऑब्जर्वर भी चिन्हित किये गये।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी वरूण सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव