शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में कलान क्षेत्र स्थित एसबीआई के एटीएम से 500 के चूरन वाले नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है।यहां मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर स्थित एसबीआई एटीएम मशीन में से 500 के चूरन वाले नकली नोट निकलने के बाद एटीएम कार्डधारकों में हड़कंप मच गया।कार्डधारकों ने थाने में जाकर प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चन्द्र को घटना के बारे में बताया।
थाना प्रभारी ने एसबीआई के प्रबंधक को कॉल किया लेकिन उनकी कॉल रिसीव नहीं हुई।मौके पर जाकर पुलिस ने एटीएम में ताला लगवा दिया है।वहीं जलालाबाद सीओ अमित चौरसिया के अनुसार एसबीआई के अधिकारियों से संपर्क किया गया है। बैंक की जांच-पड़ताल के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
शाहजहांपुर कलान में एसबीआई एटीएम से पाँच सौ रुपये के चूरन वाले नकली नोट निकलने के बाद एटीएम कार्डधारकों में हड़कंप मच गया।वहीं बातचीत मे एटीएम कार्डधारक आकाश ने बताया कि शाम को वो मुरादाबाद- फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर स्थित एसबीआई एटीएम से 3000 रुपए निकालने गया था।जिसमें से 500 रुपये का एक चूरन वाला नकली नोट निकला।
वहीं दूसरे एटीएम धारक सुमित ने बीती शाम को दस हजार रुपये उसी एसबीआई एटीएम से निकाले तो उसमें भी पाँच सौ के चार चूरन वाले नकली नोट निकले।इतना ही नहीं तीसरे एटीएम धारक शिवकुमार सिंह एसबीआई बैंक के पास स्थित एटीएम से सुबह उसी एसबीआई एटीएम से दस हजार रुपये निकाले तो उसमें भी दो चूरन वाले नकली नोट निकले।
चौथे एटीएम धारक विक्की ने उसी एसबीआई एटीएम से सात हजार रुपये निकाले।जिसमें से पाँच सौ का एक चूरन वाला नकली नोट निकला।सभी एटीएम धारकों ने थाना कलान पर सूचना दी।सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रभाष चंद ने मौके पर जाकर एटीएम पर ताला लगवा दिया और बताया कि आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।