शाहजहांपुर : गुरुवार को पूर्व प्रतिनिधि केंद्रीय राज्यमंत्री विश्वनाथ त्रिपाठी ने इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी की जनपद शाखा शाहजहांपुर से आजीवन सदस्यता गृहण की इस मौके पर रेड क्रॉस सोसायटी के अशासकीय सचिव डॉ. विजय जौहरी ने इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी के कर्तव्यों के विषय में जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस शाखा के अध्यक्ष जनपद स्तर पर जिला अधिकारी तथा शासकीय सचिव मुख्य चिकित्साधिकारी प्रमुख भूमिका निभाते हैं उन्होंने ने विश्वनाथ त्रिपाठी को स्वास्थ्य शिविर तथा रक्तदान शिविर व पीड़ित मानव सेवा एवं सहयोग के लिए सदैव तत्पर आदि विषय की जानकारी प्रदान की और शफीक ज़मा सेवा निवृत्त उप निदेशक युवा मंत्रालय एवं प्रबंधन समिति सदस्य रेड क्रॉस सोसायटी के निर्देशन में आजीवन सदस्यता गृहण किए जाने पर रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से शुभकामनाएं दीं।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव