शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में रोडवेज बस स्टैंड के सामने अरसे से काबिज दुकानदारों से सेना ने अपनी जमीन मंगलवार को खाली करा ली। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध करने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें भगा दिया। बुलडोजर से दो पक्की और शेष अस्थायी दुकानों को हटा दिया गया। शाहजहांपुर के रोडवेज बस अड्डे के सामने कैंट क्षेत्र की जमीन पड़ी है।
इस जमीन पर कई वर्षों से अस्थायी अतिक्रमण है। बस अड्डे के सामने होने के कारण यहां पर दुकानों की भरमार है। ठेले लगाकर उस पर अस्थायी तौर पर कब्जा कर रखा है। दो दुकानदारों ने पक्की दीवारें खड़ी कर उस पर टिनशेड डालकर कब्जा कर लिया था। मंगलवार को सेना के रक्षा संपदा विभाग, बरेली की टीम शाहजहांपुर पहुंची।
स्थानीय सदर बाजार पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सेना के जवान और भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर अधिकतर दुकानदार अपना ठेला हटाकर जाने लगे।
दुकान लगाने वाली एक-दो महिलाओं ने विरोध का प्रयास किया तो महिला कांस्टेबल ने पकड़कर किनारे कर दिया। कुछ लोगों की पुलिस से नोकझोंक भी हो गई। इसके बाद जेसीबी से पूरी जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया गया। कार्रवाई के दौरान खलबली मची रही।