मेरठः रामपुर में पटरी पर लोहे का खंभा रखकर नैनी-दून एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश की गई। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। रामपुर एसपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि खंभे को कब्जे में लिया गया है। रात से ही पड़ताल शुरू कर दी गई है। जीआरपी 3 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
यह ट्रेन उत्तराखंड के काठगोदाम से देहरादून के बीच चलती है। रेलवे के अनुसार काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस बुधवार को देहरादून से काठगोदाम जा रही थी। उसे रुद्रपुर रेलवे स्टेशन (उत्तराखंड) पहुंचना था, लेकिन रामपुर में बलवंत एनक्लेव कॉलोनी के पीछे से गुजर रही बिलासपुर रोड रुद्रपुर सिटी स्टेशन के करीब रेल ट्रैक पर टेलीकॉम का पुराना लोहे का खंभा रखा मिला। रात करीब 11 बजे वहां से गुजर रही देहरादून एक्सप्रेस (नंबर-12091) के लोको पायलट ने ट्रैक पर खंबा देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।
मुरादाबाद से जीआरपी के एसपी विद्या सागर मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे। गुरुवार सुबह भी अधिकारि दोबारा जांच करने गए। आस-पास लोगों से जानकारी ली। पुलिस टीम को पता चला है कि घटना स्थल के आसपास रेलवे लाइन पर कुछ युवक नशा करते हैं। वे इलाकों में छोटी-मोटी चोरियां भी होती हैं। पुलिस से मिल रही जानकारी के मुताबिक पूछताछ के लिए कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया हैं। रेलवे इंजीनियर राजेंद्र कुमार ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दी है।
घटना बुधवार रात की है। जानकारी के मुताबिक काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस (12091) देहरादून से काठगोदाम जा रही थी। उसे रुद्रपुर रेलवे स्टेशन (उत्तराखंड) पहुंचना था। लेकिन रामपुर में बलवंत एनक्लेव कॉलोनी के पीछे से गुजर रही बिलासपुर रोड रुद्रपुर सिटी स्टेशन के किलोमीटर 43/10-11 रेलवे लाइन पर टेलीकॉम का पुराना लोहे का खंभा रखा मिला। रात करीब 11 बजे वहां से गुजर रही देहरादून एक्सप्रेस (नंबर-12091) के लोको पायलट ने ट्रैक पर खंबा देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। इसके बाद खंभे को हटाकर गाड़ी को आगे रवाना किया गया। मुरादाबाद से जीआरपी के एसपी विद्या सागर मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे। गुरुवार सुबह भी अधिकारियों दोबारा जांच करने गए। आस-पास लोगों से जानकारी ली।