कानपुर देहात: सहकारिता विभाग के अपर जिला सहकारी अधिकारी (एडीसीओ) हरिभान का एक पूर्व कर्मचारी से पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। आरोप है कि एडीसीओ काम कराने के बदले रिश्वत की मांग कर रहे थे। वीडियो करीब एक माह पुराना बताया जा रहा है। हंड्रेड न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
क्या हैं पूरा मामला…
वीडियो मंगलपुर समिति का बताया जा रहा है, जहां एडीसीओ हरिभान एक पूर्व कर्मचारी से 7 हजार रुपए लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि जब कर्मचारी 7 हजार रुपए देता है, तो एडीसीओ कहते हैं, कि “यह तो कम है, जाओ 3 हजार और लेकर आओ।” इसके बाद कर्मचारी के साथ मौजूद व्यक्ति कहता है, “अरे सर, रख लीजिए, बाकी हम करा देंगे,” जिस पर एडीसीओ राजी हो जाते हैं।
चर्चाएं हैं कि यह वीडियो पहले ही अधिकारियों के संज्ञान में आ चुका था, लेकिन एडीसीओ ने इसे दबा दिया था। अब सोशल मीडिया पर वीडियो सार्वजनिक होने के बाद अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू करने की बात कही है। वहीं आरोपी एडीसीओ हरिभान का कहना है कि वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। उनके पक्ष में समिति सचिव ने अधिकारियों को मेल भेजकर इसका विरोध किया है। सहायक निबंधक सहकारिता विभाग, प्रवीन कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से यह वीडियो उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि एडीसीओ से स्पष्टीकरण लिया जाएगा और वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।