प्रयागराज: महाकुंभ के चलते करोड़ों श्रद्धालु यहां आ रहे हैं। यही कारण शहर पूरी तरह से जाम से जूझ रहा है। जाम की समस्या को देखते हुए प्रयागराज में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में छुटि्टयांं बढ़ा दी गई हैं। अब 20 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि स्कूल में शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहेंगे। यह डीबीटी, अपार आईडी जनरेशन, आधार सीडिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को निबटाएंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के निर्देशन में यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन होता रहेगा। बीएसए ने यह आदेश शहर व ग्रामीण सभी क्षेत्रों में होने वाले सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के लिए दिया है। इस आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है।