Prayagraj News: बुधवार को कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अकाउंटेंट से साइबर ठगों ने 2.08 करोड़ रुपए की ठगी की है। वॉट्सऐप पर मंत्री नंदी के बेटे की फोटो लगाकर साइबर ठग ने अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव को मैसेज किया, कि मैं जरूरी बिजनेस मीटिंग में हूं। यह मेरा नया नंबर है, तुरंत रुपए ट्रांसफर कर दो। साइबर ठगों ने 3 बैंक अकाउंट की डिटेल भेजी और उसी में रुपए ट्रांसफर करने को कहा।
बिना जांच-पड़ताल किए अकाउंटेंट ने जल्दबाजी में 2.08 करोड़ रुपए ट्रांसफर भी कर दिए। बाद में ठगी की जानकारी हुई तो प्रयागराज के साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। वहीं इस संबंध में साइबर थाना प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया, कि संबंधित खाते फ्रीज कराने के लिए मेल किए गए हैं। ठगों का ब्योरा खंगाले जा रहे हैं।