पीलीभीत: पीलीभीत में अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला। सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर ने फोर्स संग जेसीबी से अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करवाया। शहर में खकरा नदी के किनारे बन रही अवैध कॉलोनी पर प्रशासन ने कार्रवाई की। कब्जेदारों को दोबारा निर्माण होने पर लेख कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
शहर में अवैध कॉलोनियों के चिह्नीकरण का कार्य पिछले काफी समय से चल रहा है। अब ऐसी कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करना शुरू कर दी है। शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह, एसडीएम सदर देवेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नरेश त्यागी, तहसीलदार और विनियमित जेई के साथ खकरा नदी के किनारे बाले मियां मजार के समीप बन रही अवैध कॉलोनी में पहुंचे और बुलडोजर की मदद से कॉलोनी में काटे गए प्लॉट की चाहरदीवारी को गिरा दिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने डिग्री कॉलेज चौराहे के समीप मिट्टी लेख पाटे गए तालाब को भी जेसीबी से खुदवा दिया।