हरदोई: बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में कोथावा संडीला मार्ग पर हुलासपुर टावर समीप गन्ने की भरी ट्राली में बाइक सवार टकरा गया, जिससे बाइक पर बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने इसकी सुचना पुलिस व् एम्बुलेंस को दी। सुचना पर पहुचे कोथावा चौकी प्रभारी विजय कुमार ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा को भिजवाया। जहाँ पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया है।
बताते चले जनपद लखनऊ के थाना कृष्णानगर निवासी अतुल पुत्र प्रेम नरायन 36 वर्ष बाइक से अपने साथी पंकज पुत्र रमेश उम्र 60 निवासी बेनीगंज के साथ बुधवार रात लखनऊ से घर आ रहा था। यह जैसे ही बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में संडीला बेनीगंज मार्ग पर हुलासपुर माइनर समीप आगे चल रहे गन्ने की भरी ट्राली में पीछे से जा टकराया, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरो ने इसकी सुचना एम्बुलेंस व् पुलिस को दी। सुचना पर पहुचे कोथावा चौकी प्रभारी विजय कुमार ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लिया।
यूपी 32 इजी 4399 108 एम्बुलेंस लेकर पहुचे इऍमटी धर्मेन्द्र कुमार पायलेट हरीश व यूपी 32 इ जी 0459 102 एम्बुलेंस लेकर पहुचे इएमटी शिवम् वर्मा पायलेट हरिनाम सिंह ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा को लाये। जहाँ पर चिकत्सको ने हालत गंभीर देखते हुए दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया है। चिकत्सक चंद्रकांत के अनुसार अतुल के सर में गंभीर चोट व् पंकज के सर में हल्की चोटे आई है।
रिपोर्ट- शिवम गुप्ता