यमुना एक्सप्रेसवे पर स्थापित की गई देश की सबसे ऊंची श्रीकृष्ण प्रतिमा, हेमा मालिनी ने किया अनावरण

100 News Desk
1 Min Read

नोएडा: गौड़ यमुना सिटी, सेक्टर 19 में भारत की सबसे ऊंची श्रीकृष्ण प्रतिमा का भव्य अनावरण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर हरे कृष्णा हरे राम गौड़ मंदिर का भी उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद हेमा मालिनी, यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और आईटी मंत्री सुनील शर्मा मौजूद रहे। समारोह में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। प्रख्यात गायक कैलाश खेर की भजन संध्या ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

अनावरण के बाद भक्तों ने प्रतिमा का अभिषेक कर आरती में भाग लिया। गौड़ ग्रुप के सीएमडी मनोज गौड़ ने बताया कि यह प्रतिमा और मंदिर श्रीकृष्ण की भक्ति का प्रतीक बनेगा। यह स्थल मथुरा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण आस्था केंद्र होगा। यमुना एक्सप्रेसवे पर स्थित यह प्रतिमा क्षेत्र के पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगी।

कार्यक्रम में गौतमबुद्धनगर सांसद महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह और गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पूरा मंदिर परिसर फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण के साथ विशेष भजन संध्या का आनंद भी मिला।

- Advertisement -
Share This Article
Follow:
NewsDesk is our dedicated team of multimedia journalists at 100 News UP, delivering round-the-clock coverage of breaking news and events uttar pradesh. As your trusted news source, NewsDesk provides verified updates on politics, business, current affairs, and more.
Leave a Comment