मुजफ्फरनगर: बिजनौर सदर विधानसभा के पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को मुजफ्फरनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उन्हें अदालत से अंतरिम जमानत पर तुरंत रिहा कर दिया गया है। अब उन्हें 8 दिन बाद फिर से अदालत में पेश होना होगा। इस गिरफ्तारी का आदेश मुजफ्फरनगर के अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या 4 से आया था। पुलिस ने यह कार्रवाई 19 अक्टूबर को जारी हुए गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट के तहत की थी।
शाहनवाज राणा पर थाना मंसूरपुर के मुकदमा अपराध संख्या 916/2012 हरिओम आदि में कई बार अदालत के समक्ष पेश नहीं होने के आरोप थे। अदालत ने कई बार उनके खिलाफ वारंट जारी किए, लेकिन वे पेश नहीं हुए। इसके चलते 19 अक्टूबर को अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए थे। आज मंसूरपुर पुलिस ने पूर्व विधायक शाहनवाज राणा पुत्र स्वर्गीय बदर राणा को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि जिस मामले में गिरफ्तारी हुई, वो बिजली चोरी का था। इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 30 नवंबर को तय की गई है। शाहनवाज राणा को अदालत से अंतरिम जमानत मिल गई है।अब उन्हें 8 दिन बाद फिर से कोर्ट में पेश होना होगा।