मथुरा: शहर कोतवाली इलाके के जनरल गंज मैनागढ़ क्षेत्र में स्थित अग्रसेन प्रिंटिंग प्रेस पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अग्रसेन प्रिंटिंग प्रेस पर कागजात खंगाले तो कौशल अग्रवाल से भी पूछताछ की। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी यहां 17 घंटे से ज्यादा समय तक रहे। प्रवर्तन निदेशालय की टीम 3 गाड़ियों से पहुंची। ईडी की टीम ने छापे की कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखा। यहां तक कि इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासन को भी नहीं थी। ईडी की टीम देर रात जांच करने के बाद वापस लौट गई।
शहर के मैनागढ़ इलाके में स्थित अग्रसेन प्रिंटिंग प्रेस को 3 भाई मिलकर चलाते हैं। प्रेस के ऊपरी मंजिल पर मालिक कौशल अग्रवाल परिवार सहित रहते हैं। कौशल अग्रवाल, मनमोहन और विवेक अग्रवाल के पिता ने इस प्रेस को कई वर्षों पहले लगाया था। यहां टीम जब छापा मारने पहुंची तो शुरुआत में लगा कि मामला आगरा के बिल्डर प्रखर गर्ग से जुड़ा हो सकता है। लेकिन बाद में चर्चा हुई कि यह छापा कल्पतरु ग्रुप से जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें: IPS Neeraj Kumar Jadaun: पिता की हत्या के बाद बने IPS, 22 लाख का पैकेज छोड़ UPSC किया क्रैक
इस प्रेस पर वर्ष 2007 के आसपास कल्पतरु ग्रुप का अखबार छपता था। कल्पतरु ग्रुप फरह के चुरमुरा गांव के रहने वाले जयकृष्ण राणा का था। जयकृष्ण राणा ने कंपनी के जरिए लोगों को अलग अलग तरीके से करोड़ों रुपए का चुना लगाया था। बाद में फरह पुलिस और प्रशासन ने का ग्रुप की 66 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की थी।