मैनपुरी: बरनाहल थाना क्षेत्र में तहसील के लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बरनाहल क्षेत्र के गांव दिहुली निवासी रिहान राजा खां ने शिकायत की थी कि उसके खेत से जुड़े जमीनी मामले में जांच कर रहे लेखपाल अजय कुमार शाह ने 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम को जानकारी देकर मदद मांगी। टीम ने रिश्वत के लिए फिनाफ्थलीन पाउडर लगे नोट पीड़िता को देकर लेखपाल को देने की योजना बनाई।
यह भी पढ़ें : Bulandshahr News: सीबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
लेखपाल ने करहल बाईपास पुल के पास पीड़ित को बुलाया। जैसे ही उसने नोट लेकर अपनी जेब में रखे, एंटी करप्शन टीम ने उसे पकड़ लिया। जांच के दौरान जब लेखपाल के हाथ केमिकल वाले पानी में डाले गए, तो उसके हाथ लाल हो गए। इसके बाद टीम ने उसे हिरासत में लेकर बरनाहल थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। लेखपाल की गिरफ्तारी से तहसील के अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है। एंटी करप्शन टीम लेखपाल को लेकर आगे की कार्रवाई के लिए अपने साथ ले गई है।