Kanpur News: कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र के वाजिदपुर इलाके में स्थित एक टेनरी में बुधवार को भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग टेनरी के रंगाई विभाग में लगी, जिससे कुछ ही देर में पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
धुएं के गुबार और तेज़ लपटों ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। आग की सूचना मिलते ही टेनरीकर्मी अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और फायर ब्रिगेड की टीमों को मौके पर बुलाया गया है।
कोई जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन आग से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच कर हालात पर नज़र बनाए हुए हैं।