Mainpuri News: मैनपुरी में डायल 112 पुलिस सेवा के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। जिला अस्पताल के बाहर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में डायल-112 की स्कॉर्पियो गाड़ी (नंबर UP 32 DG 5833) में इंस्पेक्टर का पालतू कुत्ता दिखाई दे रहा है।डायल-112 के वाहन में एक पालतू कुत्ते को अस्पताल ले जाया जा रहा है। साथ में जीप के ड्राइवर समेत तीन सिपाही मौजूद हैं। एक महिला भी दिख रही है।

वीडियो गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे का बताया जा रहा है। जब इस बात जीप में सवार एक पुलिस कर्मी से पूछा गया तो उसने बताया कि यह डायल-112 के प्रभारी इंस्पेक्टर का पालतू कुत्ता है, जो पुलिस लाइन में रहते हैं। कुत्ता कुछ दिनों से बीमार था तो उसे जिला अस्पताल के समीप स्थित एक वेटेरिनेरियन (पशु चिकित्सक) को दिखाने के लिए लाए थे। जीप में इेंस्पेक्टर के परिवार की एक महिला भी बैठी थी, जिसने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। फिलहाल इस मामले में अब तक किसी वरीय अधिकारी की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है।