महराजगंज: आगामी महाशिवरात्रि के मद्देनजर जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने इटहिया महादेव शिव मंदिर का विस्तृत निरीक्षण किया। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। डीएम ने श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए मार्ग और पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर से मुख्य मार्ग तक पीए सिस्टम लगाने का निर्देश दिया, जिससे श्रद्धालुओं को तत्काल सूचनाएं मिल सकें।
सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिर परिसर में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे और बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश दिए गए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मोबाइल टॉयलेट, जूता घर और खोया-पाया केंद्र स्थापित करने का कार्य एसडीएम निचलौल को सौंपा गया। विद्युत और अग्नि सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। एसपी ने भीड़ प्रबंधन पर विशेष जोर देते हुए मंदिर परिसर और आसपास के मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम निचलौल शैलेंद्र गौतम, सीओ निचलौल अनुज सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।