लखनऊ:- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी परिसर में शनिवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा विवाद हो गया। अतिक्रमणकारियों ने पुलिस और प्रशासनिक टीम पर पथराव कर दिया, जिसमें एक डॉक्टर घायल हो गया। घटना के बाद डॉक्टरों में भारी नाराजगी देखी गई है।
बताया जा रहा है कि नेत्र विभाग के पीछे लंबे समय से अवैध कब्जा किया गया था। पिछले छह माह से लगातार नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जा रही थी, लेकिन कब्जाधारियों ने अवैध निर्माण नहीं हटाया। शनिवार को जब प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की, तो अचानक पथराव शुरू हो गया।
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए थाना चौक समेत आसपास के कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर बुला ली गई। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए अतिक्रमणकारियों को हटाने की कोशिश की और हालात पर काबू पाया।
पथराव में घायल डॉक्टर का उपचार केजीएमयू में ही किया गया है। घटना के बाद केजीएमयू के डॉक्टरों में रोष व्याप्त है और उन्होंने सुरक्षा को लेकर नाराजगी जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पत्थरबाजी करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।